बाजार का कारोबार: सेंसेक्स 258 निफ्टी 82 अंक उछला
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.24 अंकों तेजी के साथ 27,375.58 पर तथा निफ्टी 84.30 अंकों की तेजी के साथ 8475.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 53.34 अंकों की तेजी के साथ 27170.88 पर खुला और 258.24 अंकों या 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,375.58 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27393.35 के ऊपरी और 27140.85 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (3.28 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.68 प्रतिशत), अडानी पोर्ट्स (2.41 प्रतिशत), कोल इंडिया (1.96 प्रतिशत), एल एंड टी (1.88 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (1.84 प्रतिशत) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।
सेंसेक्स के गिरावट वाले चार शेयरों में भारती एयरटेल (0.95 प्रतिशत), इनफोसिस (0.70 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.27 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई बैंक (0.14 प्रतिशत) रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 15.55 अंकों की मजबूती के साथ 8,407.05 पर खुला और 84.30 अंकों या एक प्रतिशत की तेजी के साथ 8475.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,480.95 के ऊपरी और 8398.15 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 121.97 अंकों की तेजी के साथ 12766.72 पर और स्मॉलकैप 109.30 अंकों की तेजी के साथ 12930.37 पर बंद हुआ। BSE के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.69 प्रतिशत), आधारभूत सामग्री (1.68 प्रतिशत), वाहन (1.67 प्रतिशत), उपभोक्ता सेवाएं (1.43 प्रतिशत) और ऊर्जा (1.43 प्रतिशत) में सर्वाधिक तेजी रही।
वहीं BSE के सूचना प्रौद्योगिकी (0.18 प्रतिशत) और प्रौद्योगिकी (0.09 प्रतिशत) सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। BSE में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,593 शेयरों में तेजी और 1,150 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 195 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Source: hindi.goodreturns.in