बहराइच: एसपी ने सड़क पर उतरकर खुद लिया एक्शन, जनता कह उठी वाह, वाह!
बहराइच। जहां सूबे में एक तरफ विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। वहीं, दूसरी ओर इन चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता के चलते पूरी पुलिस व्यव्स्था को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया हुआ है। ऐसे में बहराइच में एसपी चेकिंग के निर्देश देते हुए शहर की पानी की टंकी चौराहे पर खुद चेकिंग की कमान संभालते हुए नजर आए। एसपी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ नियमों को दरकिनार कर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों पर भी कार्रवाई करने के साथ वाहनों का चालान भी करवाया। वहीं, प्रेस लिखे वाहनों की भी जांच की गई। ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस को गले लगाकर भी बीजेपी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी सपा, देखिए आंकड़े
बता दें कि एसपी सालिक राम वर्मा की टीम पानी की टंकी के चौराहे पर एकाएक रुक गई। एसपी का काफिला रूकते ही चौराहे पर तैनात सिपाही व होमगार्ड सकते में आ गए। ऐसे में भारी पुलिस बल देख लोग बड़ी अनहोनी की आशंका जताने लगे। थोड़ी देर में खाकीधारियों ने चौराहे से हुजूरपुर, गोंडा, लखनऊ, माधवपुरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच करना शुरू कर दिया। वहीं, जांच की कमान स्वयं एसपी संभालते नजर आए।
गौरतलब है कि एसपी के इस तेवर से आने जाने वाले राहगीरों ने एसपी के इस कार्य को खूब सराहा। चेकिंग के दौरान चौपहिया वाहनों पर लगी काली फिल्म हटवाई गई। साथ ही गाड़ियों की गहन तलाशी भी ली गई। एसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: पढ़िए बरेली के बीजेपी प्रत्याशियों की पूरी राजनीतिक कुंडली
Source: hindi.oneindia.com