बजट 2017: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण LIVE

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आगाज हो गया है। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र का विधिवत आगाज हो गया। हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का लेखा जोखा रख रहे हैं।

इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी बग्घी पर परंपरागत काफिले के साथ संसद भवन पहुंचे। राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सत्र में कई नई परंपराओं का आगाज हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई की इस बार जनता के हित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों सभी दलों से बात हुई है और जनहित के मुद्दों पर सहमति बनाकर चर्चा कराने की कोशिश की जाएगी।

राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें…

– बैंकिंग सिस्टम से गरीबों को जोड़ा
– 1.2 करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी
– गरीबों के 26 करोड़ जन-धन अकाउंट खुले
– मुद्रा योजना के जरिए गरीबों को लोन दिया
– महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया
– सबका साथ-सबका विकास चाहती है भारत सरकार

– अच्छी सेहत के लिए स्वच्छ भारत अभियान
– उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्शन, 1.5 करोड़ गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए
– ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर किया
– रिकॉर्ड समय में 11 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाई गई
– इंद्र धनुष योजना से 55 लाख बच्चों को मदद
– किसानों को बीज और कीटनाशक की व्यवस्था, किसानों के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड लेकर आए
– फसल बीमा योजना से किसानों को राहत मिली, खरीफ पैदावार में 6 फीसदी की बढ़ोतरी
– किसानों को क्रेडित कार्ड दिए गए

– स्वच्छ भारत अभियान के तहत गरीबों के लिए 3 करोड़ शौचालय का निर्माण
– इस बार से रेल और आम बजट साथ-साथ
– मैटरनिटी लीव को 26 हफ्ते किया गया
– पहली बार वायुसेना को महिला पायलट मिली
– ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को सरकार ने मिशन बनाया

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *