बकाएदारों से वसूली में पिछड़ रहा ऊर्जा निगम
नई टिहरी, । बकायेदार उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूली में ऊर्जा निगम लगातार पिछड़ता जा रहा है। ओटीएस योजना में लाभ देने के लिए ऊर्जा निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं पर 17.28 करोड़ का बकाया चल रहा है। बिलों का भुगतान होने के कारण ऊर्जा निगम को विद्युत लाइनों की मरम्मत, टांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने से लेकर अन्य दिक्कतें आ रही हैं। बिल जमा न करने पर अधिकारियों ने बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटने की निर्देश दिए हैं।
विद्युत वितरण खंड नई टिहरी जिले के चंबा, जाखणीधार, प्रतापनगर, थौलधार, जौनपुर, नरेंद्रनगर ब्लॉक से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों से लेकर आम उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करता है। लंबे समय से सैकड़ों उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली का बिल जमा नहीं किया। इस कारण निगम को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिले में घरेलू उपभोक्ताओं पर 14 करोड़ घरेलू और 3.28 करोड़ रुपये व्यावसायिक उपभोक्ताओं का वर्षो से बकाया चल रहा है। इनमें जल संस्थान, जल निगम से लेकर कई स्थानीय निकाय भी शामिल हैं। विभाग ने बिल न देने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 100 से अधिक लोगों के कनेक्शन भी काट दिए हैं। मार्च तक बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं से राजस्व विभाग के माध्यम से वसूली की जाएगी।