बंदरो से निजात दिलाने को लेकर वन विभाग को दिया ज्ञापन
रुद्रप्रयाग,। नगर क्षेत्र में बंदरों को आंतक बना हुआ है। आये दिन बंदरों द्वारा आम जनमानस पर हमले की खबर सामने आ रही है। बंदरांे के बढते आंतक से स्थानीय लोगो मंे वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश बना हुआ है। बंदरो के आंतक से निजात दिलाने को लेकर वार्ड नम्बर 5 के सभासद नमन शर्मा ने वन विभाग को ज्ञापन देकर आंतकित बंदरो को पकडने की मांग की।
सभासद नमन शर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्रान्तर्गत आये दिन बन्दरों का आतंक बढता जा रहा है। बन्दरों द्वारा आम जन मानस/स्कूली बच्चों से सामान झपटने, काटने तथा बिजली के पोलों को हिलाकर तारे तोड़े जाने की घटनाएं बढती जा रही है, विगत दिनों वार्ड नम्बर 5 में इंटर कालेज जाने वाले मार्ग पर बन्दरों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल किया। उन्होने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ। उन्होंने वन विभाग से आतंकित बन्दरों को पकड़ कर उचित स्थान पर रखवाने की मांग की, जिससे नगर क्षेत्र की जनता को आतंकित बन्दरों से निजात मिल सके।

