फर्स्ट डिविजन के साथ 10वीं पास हुईं ‘सैराट’ की एक्ट्रेस, कभी बाउंसर के साथ जाती थीं स्कूल
नई दिल्ली: मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ में अपने किरदार के लिए 2015 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) हासिल करने वाली एक्ट्रेस प्रेरणा एम. राजगुरु उर्फ रिंकू राजगुरू ने 66.40 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास कर ली है. 17 वर्षीय रिंकू ने मंगलवार को जारी हुए परीक्षण परिणामों में हिंदी में (87), मराठी में (83) और अंग्रेजी में (59) अंक हासिल किए हैं. प्रेरणा ने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के पुणे मंडल से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में (42), गणित में (48) और समाज शास्त्र में (50) अंक मिले हैं.
सैराट’ फिल्म के सीन में को-एक्टर आकाश ठोसर के साथ रिंकू राजगुरू.
2014 में निर्देशक नागराज मंजुले ने फिल्म ‘सैराट’ के लिए रिंकू को चुना था, उस वक्त उनकी उम्र करीब 14 साल थी. अपनी पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बनी रिंकू की फिल्म ‘सैराट’ पिछले साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. रिंकू ने अपनी पढ़ाई से ब्रेक लेकर फिल्म ‘सैराट’ की शूटिंग और फिल्म को प्रमोट किया था.
बता दें कि ‘सैराट’, मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.