प्रीमियम क्लब और एसआर क्लब की शानदार जीत
देहरादून, [जेएनएन]: माधोलाल हवेलिया मेमोरियल द प्रेसीडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रीमियम क्लब ने इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज को 33 रन से हराया। दूसरे मैच में एसआर क्लब ने क्वालिटी हार्डवेयर को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।
सिंघनीवाला स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में प्रीमियम क्लब व इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के बीच पहला मैच खेला गया। प्रीमियम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सृष्टि (43), राहुल सिंह (24) व सत्यम चौहान (37) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए।
इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के अमन ने तीन लक्की डबराल ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की टीम निर्धारित ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। राहुल (48), आर्को (17), अभिषेक (35) व सागर (नाबाद 18) ने सर्वाधिक योगदान दिया। प्रीमियम क्लब के लिए लॉरेंस ने पांच व नितेश रावत ने दो विकेट झटके।
दूसरा मैच एसआर क्लब व क्वालिटी हार्डवेयर के बीच खेला गया। क्वालिटी हार्डवेयर ने पहले खेलते हुए आशुतोष राणा (47), अतुल कुमार (18) व कामेश कुमार (14) की बदौलत 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाकर आउट हो गई।
एसआर क्लब के लिए अखिल नेगी ने चार, मोहित कुमार व अंकित ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में एसआर क्लब ने सूरल भल्ला (15) व कपिल गौरी (48) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 14 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।