प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड राज्य की पांचों लोकसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे
देहरादून, । उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी शुरू कर दी है उनके स्टार प्रचारक पहुंचना शुरू हो गए हैं इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है यही नहीं, प्रत्याशियों समेत बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड राज्य की पांचों लोकसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर हैं। उत्तरकाशी और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही इंडोर बैठके कर रहे है। ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय कर दिया गया है डबल इंजन की सरकार को फिर से वापसी कराने के लिए और दुगनी गति देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे. जिसके तहत संभावित, 4, 6, 8, 10 और 12 फरवरी को प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों में आने वाली 14-14 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे भी तय किए जा रहे हैं। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर के नेता वर्चुअल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही फिजिकली भी जनसभा को संबोधित करने उत्तराखंड आएंगे।