पूर्व सीएम के पुत्र को बनाया उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी परिषद का उपाध्यक्ष
देहरादून। स्वतंत्रता सेनानियों को शासन द्वारा स्वीकृत सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराने के लिये उत्तराखंड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण परिषद का गठन किया गया है जिसका उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी को बनाया गया है। गृह सचिव विनोद शर्मा ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत इस परिषद के पदेन अध्यक्ष होंगे। परिषद में उपाध्यक्ष के तौर पर तिवारी के अलावा दो अन्य, ललित पंत और संतोष कुमार गोविल तथा 10 विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी शामिल किया गया है।मुख्यमंत्री रावत द्वारा रोहित शेखर को पद देने के पीछे वयोवृद्ध कांग्रेस नेता नारायणदत्त तिवारी की प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले कुमांउ क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता को शांत करने की एक कोशिश माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, नारायणदत्त तिवारी अपने पुत्र के लिये विधानसभा का टिकट चाहते हैं और इसी के मददेनजर कुमांउ क्षेत्र में उनकी सक्रियता बढ़ गयी है।इससे पहले भी, राजनीति में अपने धुर विरोधी तिवारी को मुख्यमंत्री रावत गत नौ नवंबर को हुए राज्य स्थापना दिवस समारोह में ‘उत्तराखंड रत्न’ पुरस्कार दे चुके हैं। हालांकि, यह सम्मान लेने के लिये तिवारी स्वयं समारोह में मौजूद नहीं थे।