पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया पुलिस कार्मिकों के लिये सैनिक सम्मेलन
देहरादून, । सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस कर्मियों के रहने तथा भोजनालय आदि कल्याणकारी व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा थान चैकी परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के उपस्थित अधिकारियों को दिये निर्देश माह दिसम्बर 2023 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 24 पुलिस कर्मियों को एसएसपी देहरादून द्वारा किया गया सम्मानित। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए अन्य कर्मचारीगणों को किया अच्छा कार्य किये जाने हेतु प्रोत्साहित। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन लिया गया। सैनिक सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थानो व शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियो को उनकी समस्याओ के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही निम्न निर्देश निर्गत किये गये। थानो चैकियो में कर्मचारियो के रहने तथा शौचालयों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारिई से सप्ताह में 01 दिन श्रमदान करवाकर थाना व आवासीय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे। सभी अधिकारी अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियो के नाम अनिवार्य रूप से पुरूस्कार हेतु भेजें। अच्छा काम करने वाले कर्मियों को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जायेगा। जिससे उन्हें व उनके साथ नियुक्त अन्य कर्मचारियो को भी भविष्य में इसी प्रकार अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिले। ड्यूटी के दौरान सभी पूर्ण सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यो का निर्वहन करें, ड्यूटी में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसे कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सम्मेलन के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस से जनता की अपेक्षा सदैव रहती है जिस कारण एक पुलिसकर्मी को सदैव अपने कर्तव्य पालन के दौरान सहज रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पडता है। अपने कर्तव्य पालन के दौरान अपने व्यवहार एवं आचरण को संयमित रखते हुए पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सम्मेलन के दौरान द्वारा माह दिसम्बर 2023 में उत्कृष्ठ कार्य किये जाने वाले 24 कार्मिकों को मैन ऑफ द मंथ के अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।