पुणे टेस्‍ट में टीम इंडिया को अपनी फिरकी पर नचाने वाले Steve O’Keefe कौन हैं?

पुणे। लगातार 19 टेस्‍ट मैच जीतने वाली टीम इंडिया का विजय रथ ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्‍टीव ओकीफ ने रोक दिया है। ओकीफे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्‍लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। पुणे टेस्‍ट की पहली पारी में जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर सिर्फ छह विकेट लिए, वहीं पहली पारी में केएल राहुल, अंजिक्‍य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव और उमेश यादव को आउट किया और भारतीय पारी को 105 रन पर समेट दिया तो वहीं दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मुरली विजय, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्‍य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा को आउट किया।

स्‍टीव ओकीफ ने इस दौरान दोनों पारियों में कुल 28 ओवर फेंके और सिर्फ 70 रन देकर 12 विकेट लिए। स्‍टीव ओकीफ भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट मैच खेल रहे थे और यह उनका कुल पांचवां टेस्‍ट मैच था।

32 वर्षीय स्‍टीव ओकीफ का यह पहला एशियाई दौरा है। स्‍टीव अभी तक पांच टेस्‍ट, 7 टी-20, प्रथम श्रेणी में 66 मैच खेल चुके हैं। मलेशिया में जन्‍मे स्‍टीव ओकीफ ने ऑस्‍ट्रेलिया, ऑस्‍ट्रेलिया ए, कोच्चि टसकर्स केरला, न्‍यू साउथ वेल्‍स, सिडनी सिक्‍सर्स के लिए मैच खेल चुके हैं। स्‍टीव ओकीफ को लोग सोक नाम से बुलाते हैं।

स्‍टीव ओकीफ ने अपना पहला टेस्‍ट मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ दुबई में वर्ष 2014 में खेला था। वहीं पहला टी-20 मैच भी पाकिस्‍तान के खिलाफ ब्रमिंघम में खेला। स्‍टीव ओकीफ का यह अभी तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है जोकि उन्‍होंने भारत के खिलाफ किया है। READ ALSO: पुणे टेस्ट: ओकीफ के ‘डबल छक्के’ में फंसी टीम इंडिया, मिली 333 रनों से हार

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *