पीएम मोदी की सतर्कता से बच गई कैमरामैन की जान
एजेन्सी/अहमदाबाद, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सतर्कता की वजह से आज दूरदर्शन के कैमरामैन की जान बच गई। दरअसल हुआ यूं कि जामनगर के अजी डैम से जैसे ही पानी छोड़ा गया वैसे ही पानी का तेज बहाव आने लगा और उसे उसी जगह से होते हुए आगे बहना था जहां दूरदर्शन का कैमरा लगा हुआ था। डैम खुलते ही पानी अपने उफान पर था और पीएम ने देखा कि दूरदर्शन का कैमरा उस जगह लगा हुआ है जहां से पानी आना है। पीएम ने तुरंत दूरदर्शन के कैमरामैन को उस जगह से हट जाने के लिए कहा। कैमरामैन के हटते ही वहां सैलाब आ गया और पानी का बहाव कैमरा को स्टैंड समेत (ट्राइपॉड) बहाता हुआ ले गया। हालांकि बाद में कैमरे और स्टैंड को पानी से निकाल लिया गया।उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने समारोह में इस संवेदनशील घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे मौके पर भी मोदी इतनी बारीकी से चीजों को देखते हैं। यदि मोदी उन कैमरामैनों और फोटोग्राफरों को हटने को नहीं कहते तो उनके साथ दुर्घटना हो सकती थी। चूंकि कार्यक्रम को कवर करने के चक्कर में कैमरामैन और फोटोग्राफर आने वाले खतरे से वाकिफ नहीं थे। लेकिन ताली बजाकर और अपने दोनो हाथ हिलाकर पीएम ने मीडिया के लोगों को सतर्क कर दिया। तस्वीरों से साफ है कि पानी के तेज बहाव में दूरदर्शन का कैमरा फंस गया लेकिन पीएम की सतर्कता की वजह से कैमरामैन सुरक्षित बाहर निकल गया।