पीएनबी ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की

देहरादून, । शुद्ध लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 159ः बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की प्रथम तिमाही में ₹ 3,252 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की प्रथम तिमाही  में यह ₹1,255  करोड़ था।  आस्तियों पर प्रतिलाभ  (त्व।) वित्त वर्ष 2024 की प्रथम तिमाही  में 0.34ः से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की प्रथम तिमाही में 0.82ः  हो गया। इक्विटी पर रिटर्न (त्वम्) वित्त वर्ष 2024 की प्रथम तिमाही  में 7.50ः  से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की प्रथम तिमाही में 16.82ः हो गया। शुद्ध ब्याज आय (छप्प्) वित्त वर्ष 2024 की प्रथम तिमाही  में ₹9,504 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की प्रथम तिमाही में ₹10,476 करोड़ हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.23ः का सुधार दर्शाता है। वैश्विक शुद्ध ब्याज मार्जिन वित्त वर्ष 2025 की प्रथम तिमाही में 3.07ः रहा है। परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.27ः से बढ़कर वित्त वर्ष 25 की प्रथम तिमाही में ₹6,581 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह ₹5,968 करोड़ था। जीएनपीए अनुपात वर्ष दर वर्ष आधार पर 275 बीपीएस से सुधरकर जून 2024 को 4.98ः हो गया, जो जून 2023 को 7.73ः था। एनएनपीए अनुपात जून 23 से वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 138 बीपीएस सुधरकर जून 24 को 0.60ः हो गया, जो जून 2023 को 1.98ः था। प्रावधान कवरेज अनुपात (टीडब्ल्यूओ सहित) जून 2024 को वर्ष दर वर्ष आधार पर 607 बीपीएस से सुधरकर 95.90ः हो गया, जो जून 2023 को 89.83ः था। प्रावधान कवरेज अनुपात (टीडब्ल्यूओ को छोड़कर) जून 2023 में 75.84ः से जून 2024 को 1259 बीपीएस से सुधरकर 88.43ः हो गया। स्लिपेज अनुपात जून 2024 को वर्ष दर वर्ष आधार पर 43 बीपीएस से सुधरकर 0.76ः हो गया, जो जून 2023 को 1.19ः था। क्रेडिट लागत 167 बीपीएस से सुधरकर वित्त वर्ष 2024 की प्रथम तिमाही  में 1.99ः से वित्त वर्ष 2025 की प्रथम तिमाही में 0.32ः हो गया। वैश्विक कारोबार वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 10.03ः बढ़कर जून 2024 को ₹24,36,929 करोड़ हो गया, जो जून 2023 को ₹22,14,741 करोड़ था। वैश्विक जमाराशियों में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 8.50ः की वृद्धि दर्ज की गई, जो जून 2024 को 14,08,247 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 में 12,97,905 करोड़ रुपये थी। वैश्विक अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 12.20ः से बढ़कर जून 2024 को 10,28,682 करोड़ रुपये हो गया, जो       जून 2023 को 9,16,836 करोड़ रुपये था। सी.डी. अनुपात जून 2024 में सुधरकर 73.05ः हो गया, जबकि मार्च 2024 में यह 71.79ः और जून 2023 में 70.64ः था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *