पारदर्शी नीति और कड़ी चौकसी से आबकारी भी बन रहा राज्य की अर्थिकी का बड़ा स्रोतः खजान दास

देहरादून,। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व केबिनेट मंत्री खजान दास  ने कहा कि राज्य मे खनन के बाद आबकारी इस बार राजस्व के लिहाज से नये रिकार्ड को छूने की ओर अग्रसर है।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आबकारी क्षेत्र के अंतर्गत पारदर्शिता और कड़े अनुशासन के चलते ओवर रेटिंग और अन्य उल्लंघन के मामले में भारी अर्थदण्ड तक लगाए गए हैं।
शराब की ओवर रेटिंग हो या अवैध तस्करी पर जिस तरह से कड़ी चौकसी बढ़ी है उससे यह लक्ष्य को पार कर राज्य के खजाने मे वृद्धि के लिए बड़ा स्रोत बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 195 ओवर रेटिंग प्रकरणों में घ्1,07,49,000 और 1203 अन्य उल्लंघन के मामलों में घ्40,81,800 का जुर्माना आरोपित किया गया। इसमें देहरादून मे 74 ओवर रेटिंग मामलों में घ्45,25,000 का जुर्माना तथा कुल घ्55,12,000 की कार्रवाई की गयी है। उधमसिंहनगर मे 9 ओवर रेटिंग और 113 अन्य मामलों में घ्7,79,000 का जुर्माना, नैनीताल मे 21 ओवर रेटिंग और 60 अन्य मामलों में कुल घ्26,93,500 का जुर्माना, हरिद्वार मे 19 ओवर रेटिंग और 262 अन्य मामलों में घ्14,96,800 का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी और अन्य जनपदों में भी ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *