पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी बोले, टीम इंडिया है चैंपियंस ट्रॉफी का दावेदार

बर्मिंघम: पाकिस्तान के आसानी से घुटने टेक देने से निराश शाहिद अफरीदी ने हालांकि भारत को बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय दिया और कहा कि गत चैंपियन टीम चैंपियंस ट्राफी के पहले मैच में खिताब के प्रबल दावेदार की तरह खेली. अफरीदी ने कहा कि उनकी टीम के खराब प्रदर्शन ने रविवार के मैच का सारा रोमांच छीन लिया. उन्होंने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत पाक चैम्पियंस ट्राफी मैच में कोई रोमांच नहीं था क्योंकि पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते मुझे यह देखकर दुख हुआ लेकिन भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया.’

अफरीदी ने कहा, ‘भारत ने प्रबल दावेदार के रूप में खेलना शुरू किया और पूरा मैच उसी तरह से खेला. पाकिस्तान ने आसानी से घुटने टेक दिये.’ भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराकर शानदार शुरुआत की. अफरीदी ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की रणनीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘सरफराज ने टॉस जीता जो इस मौसम में काफी अहम था. बारिश की स्थिति में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है, लेकिन रणनीति इतनी खराब थी और फील्डिंग बदतर कि टीम वह फायदा उठा नहीं सकी.’

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मैच में  विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान को 124 रन (डकवर्थ लुईस नियम) से हरा दिया. बारिश के कारण यह मैच कई बार बाधित हुआ. पाकिस्‍तान के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 48 ओवर में 319 रन बनाए. चार बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक बनाए. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 91, विराट कोहली ने नाबाद 81, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन का योगदान दिया. हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने भी 6 गेंद पर नाबाद 20 रन का योगदान दिया.

बाद में बारिश के कारण लक्ष्‍य को दो बार संशोाधित करना पड़ा. पहले पाकिस्‍तान को 48 ओवर में 324 रन बनाने का लक्ष्‍य दिया गया, लेकिन इस लक्ष्‍य को भी बदलना पड़ा. बाद में बारिश के कारण लक्ष्‍य को संशोधित कर 41 ओवर में 289 रन दिया गया. जवाब में पाकिस्‍तानी टीम महज 164 रन बनाकर आउट हो गई. वहाब रियाज चोट (एबसेंट हर्ट) के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे.

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों में अजहर अली के 50 और मोहम्‍मद हफीज के 33 रन ही उल्‍लेखनीय रहे. भारत की ओर से उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. मैच में 32 गेंदों पर 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *