पाकिस्तानी यात्रियों की आस्था के बीच मौसम बाधक बना
रुद्रप्रयाग, । दूसरे मुल्क पाकिस्तान से उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा पर आये 138 तीर्थ यात्रियों की केदारनाथ यात्रा अधूरी रह गई। इन पाकिस्तानी यात्रियों की आस्था के बीच मौसम बाधक बनकर आया है। अब यह यात्री बाबा केदार के दर्शन किये बगैर ही भगवान बद्रीनाथ की यात्रा पर निकल गये हैं। भगवान केदारनाथ की यात्रा न कर पाने का दुख इन पाकिस्तानी यात्रियों को सता रहा है। यात्रियों का कहना है कि अगर दोबारा मौका मिला तो वह दोबारा गंगोत्री और बाबा केदार की यात्रा पर आएंगे। हालांकि यात्री गंगोत्री और केदारनाथ की यात्रा न कर पायें हों, लेकिन यहां आकर उनमें भारी खुशी है। भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच अमन और चैन की दुआ मांगने के लिये चारधाम यात्रा पर आया पाकिस्तानी यात्रियों का जत्था मां गंगोत्री और बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पाया है। यात्रियों की आस्था को मौसम ने डिगा दिया है। दोनों धामों के दर्शन न कर पाने का दुख यात्रियों के चेहरों से साफ झलक रहा था। यात्रियों को उम्मीद थी कि वह गंगोत्री के दर्शन नहीं कर पाये, लेकिन उन्हें केदारनाथ के दर्शन जरूर हो जाएंगे, लेकिन कहते हैं भगवान की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। इन यात्रियों के साथ भी ऐसा ही हुआ।