पहलगाम आतंकी हमले का इजराइल की तरह देना होगा जवाबः बाबा रामदेव
हरिद्वार,। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 26 लोगों को मार दिया। इस आतंकी हमले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव का भी इस मामले पर बयान आया हैं। उन्होंने पहलगाम के आतंकी हमले पर दुख प्रकट करते हुए इसे बेहद कायरतापूर्ण हमला बताया। बाबा रामदेव ने कहा कि इस तरह की टारगेट किलिंग होने के बाद भी यदि हम सेक्युलरवाद की चादर ओढ़कर सो जाए और कहे कि हिंदुस्तान में टारगेट किलिंग नहीं हुई है तो इससे बड़ी शर्म की कोई बात नहीं हो सकती हैं। इसीलिए सेक्युलरवाद की चादर ओढ़कर सो रहे लोगों को भी अब सबक सीखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना केवल हिंदुओं को टारगेट करके की गई मात्र एक घटना नहीं है, बल्कि आतंकियों का इरादा जम्मू-कश्मीर से लेकर के भारत के हर गली मोहल्ले में मिलकर जुलकर रहने वाले हिंदू-मुसलमानों को भीतर नफरत पैदा करना है। आतंकवादी इस तरह का खून खराबा कर देश में गृह युद्ध करना चाहते हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि आतंकवादी भारत में दिल्ली-मुंबई से लेकर धार्मिक स्थलों तक छुपकर बैठे हुए हैं। इसीलिए भारत के हर नागरिक को इस समय जागरूक रहते हुए कुछ अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। ताकि आतंक की सोच रखने वाले लोगों के मंसूबे पूरे न हो।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में दो तरह के मुसलमान हैं, एक वो जो कुरान, इस्लाम और हिन्दुस्तान को बराबर गौरव देता है। वहीं कुछ लोगों में ऐसा कट्टरवाद भर दिया गया है कि बस खून खराब और नफरत करो और ये सब पाकिस्तान से चल रहा है। इसके लिए भारत विरोधी ताकतें फंडिंग कर रही हैं। क्योंकि पाकिस्तान में इतना दम नहीं है कि वो हजारों करोड़ रुपए के पूरे अभियान को चला सके।