पंत के नाम पर होगा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र का नाम
देहरादून, । डांडा लखौण्ड में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उŸाराखण्ड अन्तरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करते हुए भवन का नाम गोविंद बल्लभ पंत अंतरिक्ष उपयोग केंद्र रखे जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में भारत एक बड़ी शक्ति बन कर उभरा है। उŸाराखण्ड में भी यूसैक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मौसम आदि क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है। इन कार्यों में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है ताकि बच्चों के लिए एक बेहतर आने वाले कल की सम्भावनाएं बन सकें और हम एक गतिशील उŸाराखण्ड के तौर पर आगे बढ़ सकें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यूसैक के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के दिन किया गया है। पंतजी ने हमारे देश को एक दिशा दी थी। उनके नेतृत्व में रजवाड़ों से भूमि लेकर किसानों व भूमिहीनों में भूमि वितरित की गई थी। यह एक बड़ी क्रांति थी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पंतजी एक महान संसदीय ज्ञाता थे। विधानसभा में एक द्वार का नाम उनके नाम पर व दूसरे द्वार का नाम अमर शहीद श्रीदेव सुमन के नाम पर रखा जाएगा।