पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से भरा पर्चा

चंडीगढ़। पंजाब में जारी चुनावी हलचल के बीच पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अमृतसर ईस्ट सीट ने नामांकन दाखिल किया। सिद्धू हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। नामांकन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने कहा, ‘मैं अपने लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, मैं पद नहीं चाहता, बस पंजाब बहाल होना चाहिए।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। वो बस इतना चाहते हैं कि पंजाब का युवा सही रास्ते पर चले। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं सिस्टम के अंदर जाऊं और युवाओं की लड़ाई लड़ूं। मैं हर कांग्रेस वाले को, हर पंजाबी को यही कहूंगा कि इस बार वोट पंजाब को डालना। अपना वोट धर्म की स्थापना के लिए डालना।’

सिद्धू ने कहा कि इस बार पंजाब और पंजाबियत को जिताना है। शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि जोड़ने वाले को मान मिलता है और तोड़ने वाले को अपमान। वहीं, दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की लांबी सीट से नामांकन किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वो यहां प्रकाश सिंह बादल को हराने के लिए आए हैं।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *