पंजाब विधानसभा चुनाव: जालंधर में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- ये पंजाब के सम्मान की लड़ाई है
जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी रैलियां हो रही हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार को जालंधर पहुंचे। बीजेपी और अकाली दल की साझा रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की हुंकार भरी। जालंधर में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं।
जालंधर कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब बलिदान की धरती है जहां का किसान पसीना बहाकर देश का पेट भरता है और जहां के जवान अपना खून बहाकर देश की रक्षा करता है। पंजाब की आन-बान-शान से भारत का माथा ऊंचा करता है।
पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि पंजाब को इतना प्यार देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में राज करने के लिए कांग्रेस की चाल है कि फूट डालो और राज करो। इसे कामयाब नहीं होने देना है।’
Source: hindi.oneindia.com