पंजाब में बोलीं माया- कांग्रेस और भाजपा की है आंतरिक मिलीभगत, आरक्षण खत्म करने की हो रही साजिश
चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है। पंजाब के फगवाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हए कहा कि आरक्षण का लाभ सभी तक पहुंनचने नहीं दिया जा रहा है।
कहा कि इसके कारण दलितों और आदिवासी लोगों को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि इनकी आंतरिक मिलीभगत के कारण पदोन्नति में आरक्षण की प्रक्रिया अब तक अटकी हुई है। बता दें कि बसपा ने पंजाब में भी चुनाव लड़ रही है।
सबका रखेंगे ख्याल
मायावती ने कहा कि अपने दम पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी, पंजाब में बीएसपी अकेले लड़ेगी और सभी वर्गों का खास ख्याल रखा जाएगा।
माया ने कहा कि बीते 60 सालों के दौरान पंजाब के दलितों की स्थित कोई सुधार नहीं हुआ। कहा कि हमने जो टिकट वितरण किया वो पारदर्शी था साथ ही हम लोगों से जुड़े भी। माया ने कहा कि बादल सरकारा की मानसिकता जातिवादी है और भाजपा में दलितों के लिए हीनभावना है। ये भी पढ़ें: गाजीपुर: सरकार में मंत्री तक कर रहे हैं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, नए प्रत्याशी सीखेंगे अनुशासन!
Source: hindi.oneindia.com