पंचायत चुनावः 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में हुआ कैद

देहरादून, । उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला। कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी। शाम चार बजे तक राज्य में 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह ठीक आठ बजे शुरू हो गया। शुरुआत के दो घंटे तो मतदान कुछ हल्का रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ता चला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी अपने गांव की सरकार के लिए वोट दिया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह जबर्दस्त दिखा। पहाड़ के कोने-कोने से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध नजर आए। उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों से लेकर आपदा प्रबंधन समेत सभी विभागों के बीच तालमेल बेहतरीन रहा है। आपको बता दें कि पहले चरण में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग अब दूसरे चरण का पंचायत चुनाव 28 जुलाई को कराएगा। इसमें प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंड शामिल होंगे। दूसरे चरण के लिए 14,751 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दोनों चरण पूरे होने के बाद 31 जुलाई को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *