नोटबंदी पर सरकार के साथ नहीं : शरद
नई दिल्ली, बीएचबीसी न्यूज। जनता दल ;यूद्ध के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने दोटूक कहा कि हम नोटबंदी पर सरकार के साथ नहीं हैंद्य नोटबंदी पर मंगलवार सुबह हुई विपक्ष की बैठक में हिस्सा न लेने पर जनता दल नेता ने कहा कि वह पुणे में थेद्य इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाएद्य यह बात गलत है कि इस मुद्दे पर वह सरकार के साथ हैं। शरद यादव बोले कि यह सब अफवाह है कि जद (यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोमवार को जन आक्रोश रैली में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि उनकी पार्टी खुद राज्य में सरकार में है इसलिए वह रैली में कैसे हिस्सा ले सकते थे।नोटबंदी को लेकर नीतीश कुमार के लगातार समर्थन में दिए गए बयानों पर शरद यादव ने कहा कि हमारे बारे में अफवाह उड़ाई जा रही है कि हम केंद्र सरकार के साथ हैं, जबकि ऐसा नहीं है। नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि नोटबंदी का फायदा लंबे समय में होगा। उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी के बाद से ही लगातार मोदी के इस फैसले का समर्थन किया हैद्य इस मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी नीतीश कुमार से बात की थी।