निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस मे मचा सिर फुटब्बल लोकतंत्र के लिए चिंता जनकः चौहान
देहरादून, । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस मे मचे सिरफुटव्वल में टिकट बेचने, दलाली जैसे आरोपों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए बेहद चिंताजनक बताया है। कांग्रेस के ऐसे कृत्यों से राजनैतिक दलों और उनकी कार्य संस्कृति की खराब छवि बन रही है।
चौहान ने इसे कांग्रेस का आंतरिक मसला बताया, लेकिन उनके अंदरूनी हालातों को दुर्भाग्यपूर्ण और समाज के लिए भी हानिकारक करार दिया। वहीं उन्होंने कांग्रेसी महाभारत पर चुटकी लेते हुए कहा कि हालांकि एक नजर में यह उनके घर का मामला है, लेकिन जिस तरह सार्वजनिक मंच पर एक दूसरे आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद आज उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री टिकटों को बेचने और दलालों की पार्टी बनने का सनसनी आरोप लगा रहे हैं। और यह सब बंद कमरे में नहीं बल्कि खुले मंच पर दर्ज हो रहा है।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर बंद कमरों के अंदर हुई बैठक के हालात तो और भी चिंताजनक बताए जा रहे हैं। वहीं इससे पूर्व भी टिकट वितरण के दौरान देहरादून में घपलेबाजी और पैसों की लेनदेन के आरोपों को भी लोगों ने मीडिया में देखा।