नाले की गंदगी बनी क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत
हरिद्वार, । नगर निगम की उदासनीता का नजारा साफ तौर देखा जा सकता है ज्वालापुर के बकरा मार्केट नाले में टनों कूड़ा अटा पड़ा हुआ है। व्याप्त रूप से गंदगी पसरी रहने के कारण क्षेत्र के निवासियों को भारी असुविधओं का सामना करना पड़ रहा है। नाले की नियमित सपफाई नहीं होने के कारण बिमारियों की चपेट में क्षेत्रा निवासी आ रहे है। स्थानीय लोगों का गुस्सा नगर निगम के अध्किरियों एवं मेयर के ऊपर पफूट रहा है।पूर्व सभासद सरपफराज गौड़ का कहना है कि गंदे नाले की नियमित सपफाई नहीं होती है कई बार विरोध प्रदर्शन किये जा चुके हैं लेकिन नाले की समस्या जस की तस बनी हुई है। कई गम्भीर बिमारियों की चपेट में क्षेत्रा निवासी आ गये हैं। नाले की सड़न बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो चुका हैं। सरपफराज गौड़ ने ज्वालापुर की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। नाले में अवारा पशु घुस जाते है। जिसके चलते नाले की गंदगी सड़कों पर भी पफैल जाती हैं। क्षेत्रा के लोग इस क्षेत्रा से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। वार्ड पार्षद भी समस्या से मुंह पफेर रहे हैं। लगातार गंदगी होने से चिकन गुनिया डेंगू जैसी बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। नाले के पास निवास करने वाले लोग हताश हो चले हैं। लेकिन नगर निगम सुध् लेने को तैयार नहीं है नगर निगम के अध्किरी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पूरा गंदा नाला कूड़े से भरा हुआ है। क्षेत्रा के लोगां कहना है कि पूर्व में एक महीने के अन्तराल पर नाले की सपफाई हो जाती थी लेकिन अब तो 6 माह बीत गये हैं नाले की सफाई नहीं हो पाई है भेल से निकलने वाला यह नाला लोगोंं के लिये मुसीबत का सबब बना हुआ हैं। दिनेश पुण्डीर का कहना है कि नगर निगम के मेयर ज्वालापुर क्षेत्रा की उपेक्षा कर रहे हैं। लगातार पूरा क्षेत्रा गंदगी की चपेट में आ गया है। नालों सड़कों आदि की सुध् लेने को कोई भी तैयार नहीं है। बकरा मार्केट स्थित नाले की सपफाई वृहद स्तर पर होनी चाहिये। जिससे लोगों को राहत मिल सके। जगह-जगह से नाले की बाउण्ड्री टूट चुकी है नाले के आस पास निवास कर रहे लोग चूहों के आतंक से भी परेशान हैं। नाले में चूहे पल रहे हैं। जिसके चलते वह लोगों के घरों में घुस जाते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम को नाले की व्यवस्था को दुरूस्त कराना चाहिये जिससे लोगों को राहत मिल सके।