नाबालिग को शादी का झांसा देकर पहले दुष्कर्म फिर हत्या

हरिद्वार,। जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में बहादराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में प्रधानपति समेत अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। लड़की के शव को शांतरशाह पुलिस स्टेशन क्षेत्र से पतंजलि रिसर्च सेंटर के सामने से बरामद किया गया है।बहरहाल शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और उनको फांसी देने की मांग की जा रही है। वहीं, भीम आर्मी ने नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक लड़की का अंतिम संस्कार नहीं होगा।पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है। इसके बाद आरोपियों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा है। वहीं, समाजसेवी अंकित नौटियाल ने बताया कि पीड़िता को परसों शाम 6 बजे जन्मदिन पार्टी के लिए एक लड़के ने कॉल किया था। फोन करने के बाद वह पीड़िता को अपने साथ ले गया। वहीं, जब पीड़िता के परिजनों ने फोन किया, तो उक्त लड़के ने कॉल उठाया और कहा कि लड़की थोड़ी देर में आ जाएगी और थोड़ी देर में नहीं आई तो वो सुबह तक घर छोड़ दूंगा। ऐसे करके पूरी रात निकल गई और लड़के का फोन भी स्विच ऑफ हो गया।अंकित नौटियाल ने बताया कि पीड़िता के परिजन जब प्रधान पति के पास पहुंचे, तो प्रधानपति का कहना था कि आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, आपकी लड़की बहुत जल्द आपके घर पहुंच जाएगी। पीड़िता के परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। ऐसे में परिजन बहादराबाद थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल ने बताया कि शांतरशाह क्षेत्र में एक 13 साल की लड़की लगभग 2 दिन से घर से गायब थी, जिसकी डेड बॉडी बीते रोज शाम को बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि अगर मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो पीड़िता का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं, मेडिकल ऑफिसर विकासदीप ने बताया कि रिपोर्ट में मौत के कारण अज्ञात लिखे गए हैं। मामले में वीडियोग्राफी भी की जा रही है और जो साक्ष्य हैं, उनको प्रिजर्व किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *