नवप्रभात और भंडारी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
देहरादून;इं.वा. संवाददाता। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने मंत्रिमंडल का संभवतः आखिरी विस्तार किया हैै। विकासनगर के विधायक नवप्रभात और बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी को गुरूवार को राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम हरीश रावत ने कहा है कि अगर वे अपने मंत्रिमंडल में 12 की जगह 14 या 15 लोगों को जगह दे सकते तो और बेहतर होता.
रावत सरकार में मंत्री बने राजेंद्र भंडारी बद्रीनाथ से विधायक हैं। राजेंद्र भंडारी 2002 में जिला पंचायत अध्यक्ष बने थे भंडारी। भंडारी ने 2007 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था। भंडारी नंदप्रयाग सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए थे और खंडूड़ी मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे। भंडारी 2012 में बद्रीनाथ सीट से विधायक चुने गए है। वहीं रावत सरकार में मंत्री बने नवप्रभात विकासनगर से विधायक हैं। नवप्रभात 1990 में यूपी विधान परिषद में कांग्रेस से एमएलसी बने थे। 2002 में विकासनगर सीट से विधायक चुने गए थे और एनडी तिवारी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। नवप्रभात 2007 में विधानसभा चुनाव हार गए थे। 2009 के उपचुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नवप्रभात ने 2012 फिर से विकासनगर से विधायक बनकर वापसी की। एक ओर जहां भाजपा अक्टूबर या नवंबर में चुनाव की उम्मीद लगाए बैठी थी तो वहीं हरीश रावत ने कैबिनेट विस्तार कर साफ संदेश दे दिया है कि समय से पहले उनका चुनाव कराने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।