नई दिल्ली: सुनील शेट्टी ने कहा है कि वह अपनी बेटी के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहते हैं, लेकिन फिल्म उनकी बेटी पर केंद्रित होनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी बेटी अथिया के साथ नजर आ सकते हैं? सुनील ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “निश्चित रूप से मैं चाहता हूं. मैं स्पष्ट कर दूं कि वह फिल्म अथिया पर केंद्रित होनी चाहिए और पापा उसके सहायक किरदार के तौर पर काम करेंगे. अन्यथा नहीं.” अथिया ने वर्ष 2015 में फिल्म ‘हीरो’ के साथ कॅरियर की शुरुआत की थी और वर्तमान में वह दूसरी फिल्म ‘मुबारकां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके पिता का मानना है कि वह समय के साथ विकसित हो रही हैं. उन्होंने कहा, “वह अधिक आश्वस्त हो गई हैं. मैं अथिया में अलग शख्स देख रहा हूं. वह बिल्कुल एकाग्र और अनुशासित हैं. वह बहुत अच्छा कर रही हैं.” suniel shetty athiya सुनील ने कहा कि वह अधिक जागरूक, एकाग्र और जिम्मेदार बन गए हैं, और यही आथिया के साथ भी हुआ है. सुनील का बेटे अहान भी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के साथ बॉलीवुड में कमद रखने जा रहे हैं. इस बारे में सुनील ने कहा, “वह बहुत उत्साहित हैं, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के लिए कौन उत्सुक नहीं होगा? अहान मेहनती और अनुशासित हैं, इसलिए मुझे पता है कि वह निर्माताओं-निर्देशकों के लिए मुसीबत नहीं होंगे.”
नई दिल्ली: मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान और डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘दंगल’ ने भारत में तो कमाई का अंबार लगा ही दिया था और अब इस फिल्म ने चीन में भी धूम मचा रखी है. लेकिन इस फिल्म ने मंगलवार को जो किया वह खुद आमिर के लिए भी आश्चर्यजनक होगा. ‘दंगल’ ने चीन में इतिहास रच दिया है. यह फिल्म वहां ऐसी पहली गैर हॉलीवुड फिल्म बनी जिसकी कुल कमाई रविवार तक 872 करोड़ रूपये पहुंच चुकी थी. यह चीन के फिल्म इतिहास में एक अरब युआन कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई है. भारतीय करंसी में यह राशि लगभग 1000 करोड़ रुपये है. चीन में लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान जो देश के ज्यादातर थियेटरों से जुड़ी हुई है, उसके मुताबिक ‘दंगल’ की कुल कमाई एक अरब युआन से भी ज्यादा हो गई है और इसके साथ ही यह चीन के सिनेमाई इतिहास के महज 32 फिल्मों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार चीन में भारतीय फिल्मों का प्रचार करने वाली चीन की कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस में साझेदार प्रसाद शेट्टी ने कहा, ‘किसी भी भारतीय फिल्म के लिए यह सफलता अभूतपूर्व है.’ ‘दंगल’ चीन में पांच मई को रिलीज होने के बाद से अच्छी कमाई कर रही है और फिल्म को वहां काफी प्रशंसा मिल रही है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने भी दंगल की कमाई के बारे में ट्वीट किया है.
#Dangal continues to do UNIMAGINABLE biz in China… Week 4:
Fri: $ 1.91 mn
Sat: $ 2.84 mn
Sun: $ 6.51 mn
Total: $ 137.56 mn [₹ 888.25 cr]— taran adarsh (@taran_adarsh) May 29, 2017
लगभग एक पखवाड़े तक शीर्ष पर बने रहने के बाद कल यह दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी. हॉलीवुड की फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ कैरीबियन पांच’ पहले स्थान पर है. शेट्टी ने बताया कि दंगल अभी भी 9000 स्क्रीन पर चल रही है. चीन के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का मतलब है दुनिया में सबसे अधिक कमाई.
चीन में ‘दंगल’ के इस जबरदस्त प्रदर्शन ने आमिर खान को चौंका दिया है. आमिर ने अपनी फिल्म की इस सफलता पर कहा कि इससे एक बार फिर उनका इस बात में भरोसा बढ़ा है कि भाषा और संस्कृति अच्छी कहानी के आड़े नहीं आती. आमिर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘चीन में फिल्म के कारोबार ने हमें वास्तव में चौंका दिया. हमें उम्मीद थी कि चीन में फिल्म पसंद की जायेगी लेकिन हमने कभी इस (सफलता) का सपना नहीं देखा था. मैं हमेशा मानता हूं कि जब रचनात्मक प्रयास की बात होती है तब भाषा कोई अवरोध नहीं है और चीन में इसकी सफलता ने यह साबित कर दिया है.’
आमिर की यह फिल्म निर्देशक राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को जबरदस्त टक्कर दे रही है. ‘बाहुबली 2’ अभी तक दुनियाभर में 1500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है. हालांकि ‘बाहुबली’ का अभी चीन में रिलीज होना बाकी है. ‘दंगल’ भारतीय पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट की कहानी है. गीता फोगाट ने 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ति में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था. इस फिल्म ने भारत में भी जबरदस्त कमाई की है