देश में बदलाव की ब्यार बह रही : मनोहर लाल
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में बदलाव की ब्यार बह रही हैं और पिछले तीन दिनों से देश के गरीब व ईमानदार लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई और वहीं कुछ लोगों के चेहरों पर चिंता व मायूसी छाई हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए मजबूत कदमों के माध्यम से हो रहा है। जिन्होंने 500 और 1000 रुपए के करेंसी के नोटों को बंद करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को गुरुग्राम में राष्ट्रपति द्वारा हरियाणा प्रदेश के गोद लिए गए चार गांवों में विभिन्न सुविधाओं के उद्घाटन व शुभारंभ करने के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्रों का उत्तर देते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बडे करेंसी नोट बंद करने के निर्णय से गरीब के चेहरे पर मुस्कान आई है और इससे काला बाजारी पर रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय सराहनीय हैं। गत दिवस सर्वाच्च न्यायालय द्वारा सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) पर दिए गया निर्णय हरियाणा के पक्ष के बाद राज्य सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों को सर्वाच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करना चाहिए और वे इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय हरियाणा के पक्ष में आया है और इस संबंध में पहले ही एक सत्र बुलाया जा चुका है, फिलहाल अभी कोई भी विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर आगे की कार्यवाही सर्वाच्च न्यायालय, राष्ट्रपति और केन्द्र सरकार ने करनी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल का पानी दक्षिण हरियाणा की प्यास बुझाएगा और एसवाईएल के पानी से यहां के लेगों को पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा।