देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया

देहरादून, । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत की तीसरी बरसी पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व0 जन. बिपिन रावत ने देश और दुनिया में उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन किया, उनकी शहादत को हम शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि स्व0 विपिन रावत की शहादत को तीन साल बीत जाने के उपरान्त भी अभी तक उनके हैलीकॉप्टर की दुर्घटना का खुलासा भाजपा सरकार नहीं कर पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने स्व0 जन0 विपिन रावत के गांव तक सड़क निर्माण की घोषणा की थी परन्तु यह केवल चुनावी घोषणा साबित हुई है और जात तक जन0 विपिन रावत के गांव तक सड़क नई बन पाई है जो कि एक शहीद का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के शहीदों और सैनिकों को भी केवल वोट की राजनीति के लिए इस्तेमाल करती है। जहां भाजपा ने तत्कालीन सीडीएस बिपिन रावत के विरोध के बावजूद भारतीय सेना में अग्निवीर योजना लागू की वहीं अब अग्निवीरों को शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जा रहा है। करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि शहीद सीडीएस जन. विपिन रावत के गांव तक तत्काल सड़क का निर्माण करवाया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *