देवभूमि में होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, साधकों से रूबरू होंगे PM मोदी
एक से सात मार्च तक परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2017 में इस वर्ष 95 देशों के 12 सौ से अधिक योग साधक जुटेंगे। दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आए साधकों से रूबरू होंगे। पीएम मोदी कांफ्रेस के माध्यम से देश-विदेश से आए साधकों को महोत्सव में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं देंगे। सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूफी गायक कैलाश खेर और मशहूर ड्रम वादक शिवमणि प्रस्तुतियां देंगे। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए परमार्थ निकेतन में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशिका साध्वी भगवती सरस्वती ने बताया कि महोत्सव में अब तक 95 देशों के 12 सौ से अधिक साधक पंजीकरण करा चुके हैं। अगले दो दिन तक साधक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।