दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी ऑनर्स इन फिजिक्स के टॉपर रहे नए सीएस आनंदबर्द्धन

देहरादून, । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच के उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आंनदबर्द्धन अपने शैक्षणिक जीवन में भी टॉपर रहे हैं।  दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हासिल करने के अलावा वे यूनिवर्सिटी में बीएससी  ऑनर्स इन फिजिक्स के दूसरे टॉपर रहे।जानकारी के अनुसार  दिल्ली विश्वविघ्द्यालय से भौतिकी में बीएससी ऑनर्स में पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय टॉपर रहे आनंदबर्द्धन ने ईएनए, फ्रांस से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया और साल 1992 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए तब उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित हुआ। रामपुर, इटावा, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सहित उत्तराखंड में कई पदों पर अपनी सेवाएं देने वाले आनंदबर्द्धन को साल 2010 में हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ का मेला अधिकारी बनाया गया।उन्होंने वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विशेष रूप से संयुक्त प्रबंधक निदेशक, यूपी सहकारी चीनी कारखाना संघ लिमिटेड और महाप्रबंधक यूपी वित्तीय निगम के रूप में कार्य किया।आनंदबर्द्धन ने भारतीय दूतावास, अबू धाबी में काउंसलर के रूप में कार्य किया। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय से संबंधित मामलों को देखा। उत्तराखंड में राज्यपाल, गोपन (मंत्री परिषद) के सचिव के रूप में कार्य करने वाले के अलावा प्रमुख सचिव खाद्य व नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, लघु सिंचाई, खनन, सैनिक कल्याण, पुनर्गठन, आबकारी, उच्च शिक्षा, नियोजन, ईएपी के रूप में कार्य किया। इसके अलावा धामी सरकार के पहले कार्यकाल में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, आवास, मुख्य प्रशासक, यूएचयूडीए, शहरी विकास, गृह और कारागार, राजस्व, वन और पर्यावरण, ग्रामीण विकास के रूप में भी कार्य कर चुके आनंद बर्द्धन अब तक वित्त, कार्मिक, सतर्कता और जलागम विभाग में उत्तराखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव, मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम प्रबंधन और अवसंरचना विकास आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त, राजस्व बोर्ड के आयुक्त के रूप में भी तैनात रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *