दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम हरभगवान है.
पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह घटना गुरुवार की रात में हुई और हेड कॉन्स्टेबल को कथित आत्महत्या करने से रोकने की कोशिश में एक सिपाही घायल हो गया. उन्होंने बताया कि हरभगवान (46) नामक हेड कॉन्स्टेबल पिछले करीब ढाई साल से शाहाबाद डेयरी पुलिस थाने में पदस्थ था.