दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का असर, 101 ट्रेनें देरी से, 7 रद्द
नई दिल्ली। सर्दी जैसे-जैसे बढ़ रही है कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाके में घना कोहरा देखने को मिला। इससे रेल और वायु यातायात प्रभावित हुआ है।
कोहरे ने थामी रफ्तार
घने कोहरे की वजह से करीब 101 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 7 को रद्द करना पड़ा है। वहीं 18 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा है। इसके साथ-साथ हवाई यातायात पर भी कोहरे का असर देखने को मिला है।
कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत
कई फ्लाइट्स के आने-जाने के समय में बदलाव किया गया है। करीब पांच अतंरराष्ट्रीय फ्लाइट देरी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची हैं। वहीं घरेलू उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।
उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे के साथ तेज हवा का असरकोहरे की वजह से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। लोगों को वाहन चलाने में थोड़ी परेशानी महसूस हो रही है। जिसकी वजह से ट्रैफिक थोड़ा धीमा रहा।
यमुना एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं 12 गाड़ियां, एक की मौत 10 घायल
पंजाब के लुधियाना में भी कोहरे का असर देखने को मिला। घने कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे के साथ-साथ तेज हवाओं का असर नजर आ रहा है।
Source: hindi.oneindia.com