त्रिवेंद्र सिंह रावत बने विधायक दल के नेता, कल लेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ
भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बने विधायक दल के नेता, 18 मार्च को लेंगे उत्तराखंड के 9वे मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ । 56 साल के रावत डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद मुख्यमंत्री का चुनाव किया है। रावत को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। रावत 1983 से लेकर 2002 तक संघ से जुड़े रहे हैं।
भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भटट् द्वारा श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुना गया । श्री प्रकाश पंत ने मुख्यमंत्री को नाम का प्रस्तावित किया व श्री सतपाल महाराज श्री मदन कौशिक, श्री बिशन सिंह चुफाल, डॉ हरक सिंह रावत, डॉ प्रेम सिंह राणा, श्रीमती ऋतु खंडूड़ी, श्री यशपाल आर्य आदि ने समर्थन किया।
विधायक दल की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डे, चुनाव प्रभारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू, पूर्वमुख्यमंत्री व सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा, सांसद महारानी राज लक्ष्मी राष्ट्रीय सचिव श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर कान्त ध्यानी, श्री बची सिंह रावत भी उपस्थित थे। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी ख़राब स्वास्थ्य के कारण नहीं आ सके लेकिन उन्होंने फोन पर अपनी शुभकामनायें दी।
बता दे की बीजेपी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही, कांग्रेस को केवल 11 सीटों पर जीत हासिल हुई है। विधानसभा चुनाव 2017 से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार थी। मुख्यमंत्री हरीश रावत इस चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों से ही हार गए थे।