तुंगनाथ मे हर दिन उमड़ रहे यात्री
रुद्रप्रयाग,। भारी बरसात और उबड़-खाबड़ मार्ग होने के बाद भी तीर्थ यात्रियों केे पांव नहीं डगमगा रहे हैं। भगवान तंुगनाथ के प्रति भक्तों की श्रद्धा देखकर स्थानीय लोग भी खुश नजर आ रहे हैं। हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चोपता-तुंगनाथ पहुंच रहे हैं, जिससे व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। यात्रियों की बढ़ती आमद को देखते हुए स्थानीय लोग भंडारा लगाकर सेवा में जुटे हुए हैं।
दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह राजमार्ग और लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं। जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मगर तुंगनाथ की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती ही जा रही है। भारी बारिश और बंद सड़कें भी उनकी आस्था के आगे फीकी साबित हो रही है। इन दिनों जहां केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की संख्या कम दिखाई दे रही है, वहीं तुंगनाथ-चोपता में श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद से स्थानीय व्यवसायी खुश नजर आ रहे हैं। हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे रहे हैं और भगवान तुंगनाथ के दर्शन करने के बाद चोपता की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। वैसे तुंगनाथ का तीन किमी का पैदल ट्रेक बेहद ही सुंदर वादियों से घिरा है। जो श्रद्धालु सच्चे मन से एक बार दर्शन के लिए यहां पहुंचता है, उसकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। भगवान तुंगनाथ में शिव की बाहु भुजा की पूजा होती है। तुंगनाथ पहुंचने के लिए रुद्रप्रयाग से ऊखीमठ होते हुए चोपता पहुंचा जाता है। जिसके बाद यहां से तीन किमी की चढ़ाई पार करते हुए तुंगनाथ मंदिर पहुंचते हैं। तुंगनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु चोपता के बुग्यालों का आनंद ले रहे हैं। मखमली बुग्यालों के बीच सेल्फी का आनंद लेते हुए तीर्थयात्रियों को देखा जा सकता है। इस वर्श तुंगनाथ-चोपता में तीर्थयात्रियों और सैलानियों की संख्या बढ़ने से स्थानीय लोगों का व्यवसाय चार गुना अधिक बढ़ा है।