तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 71% बढ़ कर ₹2,610 हुआ
वित्त वर्ष (2016-17) की तीसरी तिमाही में सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुनाफा बढ़कर 2,610 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) भी दिसंबर तक बढ़कर 1,08,172 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक का एनपीए साल 2015 के दिसंबर तक 72,792 करोड़ रुपए था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में बैंक ने कहा कि 31 दिसंबर 2016 को खत्म हुई तिमाही में उसका मुनाफा 2,610 करोड़ रुपए रहा है, जबकि 31 दिसंबर 2015 को खत्म हुई तिमाही में यह 1,115.34 करोड़ रुपए थी।
समीक्षाधीन अवधि में एसबीआई की कुल आय बढ़कर 53,587.51 करोड़ रुपए रही, जबकि 31 दिसंबर 2015 को खत्म तिमाही में यह 46,731.01 करोड़ रुपए थी।
Source: hindi.goodreturns.in