तिवारी-गोयल में मतभेद पर बीजेपी ने नेताओं को दिया निर्देश : पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी मीडिया में लीक मत कीजिए
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट रहने और वैसी जानकारियों को मीडिया में लीक करने से बचने का सुझाव दिया है, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है.
बीजेपी की दिल्ली कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने दिल्ली इकाई के नेताओं को सुझाव दिए.
पार्टी नेता के अनुसार गोयल ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी सत्ता में है. इसलिए मीडिया में जानकारी लीक करने से बचिए क्योंकि ऐसे लोग जल्द ही उजागर हो जाते हैं.’’ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने पार्टी नेताओं से वास्तविकता से अवगत रहने और एमसीडी चुनावों में जीत के बाद कार्यकर्ताओं को सुस्त नहीं होने देने को कहा.
दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.