डीएम ने कहा बेरोजगारों को भी मिले रोजगार
देहरादून, । जिलाधिकारी रविनाथ रमन /चेयरमैन ओ.बी.सी.आर.से.टी. शंकरपुर की अध्यक्षता में ओ.बी.सी.आर.से.टी. शंकरपुर देहरादून की जिला स्तरीय आर.से.ठी.(ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) सलाहकार समिति (डी.एल.आ.ए.सी) की बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने रोजगार याचकों को रोजगार की मांग के अनुसार सम्बन्धित विशेष ट्रेड में प्रशिक्षण देने, उच्चतम अंक अर्जित करने वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत करन,े ऋण सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान करने तथा प्रशिक्षण के पश्चात फाॅलोअप करते हुए स्वरोजगार हेतु सलाह एवं सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। आरसेठी के उप महाप्रबन्धक बी.आर. मौर्या ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष २०१४-१५ में प्रतियोगियों को प्रशिक्षण देने तथा रोजगार मुहैया कराने में आर.सेठी पूरे भारत में तृतीय स्थान पर रहा, वर्ष १५-१६ में प्रशिक्षण के मामले में ए ए रेटिगं प्राप्त की तथा इस वर्ष पहले क्वार्टली तक २०४ अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करके विभिन्न संसथाओं के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई। उप महाप्रबन्धक ने अवगत कराया कि सहस्त्रधारा रोड पर आरसेठी के भवन निर्माण हेतु भूमि आंवटित हो चुकी है, जिसका भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होने अवगत कराया कि संस्थान प्र्लािस्टक के पालिथिन से छुटकारा दिलाने के लिए पर्यावरण फ्रैंरडली बैग/थैलियों का निर्माण कर रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र राजेन्द्र कुमार, निदेशक/संयोजक ओ.बी.आरसेठी ललित गुप्ता, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड डी.के. मिश्रा, अग्रणि जिला प्रबन्धक गोपाल राणा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण एस. के राय सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।