डीएम की अभिनव पहल से क्षेत्र के जनमानस एवं फरियारियों में प्रसन्नता की लहर
देहरादून, । जिलाधिकारी सोनिका की अभिनव पहल से तहसील में लम्बे समय लंबित मामलों को विशेष कैम्प दाखिला खारिज लगाकर निस्तारित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी की इस अभिनव पहल से क्षेत्र के जनमानस एवं फरियादी में प्रसन्नता की लहर है। जनमानस द्वारा जिलाधिकारी की इस पहल को सराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समय-2 पर तहसील एवं कलेक्ट्रट परिसर स्थित कार्यालयों एवं पटलों का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किये गए हैं, पटल पर कोई भी पत्रावली लम्बित न रहे यदि पत्रावली किसी पटल पर लम्बित है तो उसका स्पष्ट कारण अंकित रहे। इसी क्रम में आज अपने तय कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सोनिका तहसील विकासनगर पहुँची जहाँ आयोजित विशेष कैम्प दाखिला खारिज कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, 1227 राजस्व वाद का मौके पर निस्तारण किया। जिसमें अविवादित दाखिल खारिज के 1155 वाद, विवादित दाखिल खारिज के 3 वाद, विरासतन के 55 वाद तथा धारा 33, 39 के अन्तर्गत 4 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी बताया कि विशेष दाखिला खारिज कैम्प आयोजित करने का उदद्ेश्य यही है कि एक दिवस में सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहकर विभिन्न वादों का निस्तारण करते हुए जनमानस को राहत दी जाए। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकोंध्लेखपालों को निर्देशित किया विभिन्न मामलों में गंभीरता पूर्व कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे जनमानस की समस्याओं का समय पर समाधान हो तथा शासन प्रशासन के प्रति सम्मान एवं विश्वास का भाव बना रहे। फरियादियों के स्थान पर स्वयं अथवा अपने परिजनों को देखते हुए दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर विकासनगर में आज उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार चमन सिंह, सहित सम्बन्धित पटवारीध्लेखपाल, कार्मिक उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस के तहसील सदर अन्तर्गत विशेष दाखिला खारिज शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 2225 अविवादित दाखिला खारिज, 22 विरासतन, 10 न्यायालय में लम्बित वादो का निस्तारण किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा जनमानस की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु समय-2 पर सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया है।