टाटा स्टील के बेहतर परिणामों के चलते सेंसेक्स में तेजी
मुंबई: वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुख के बीच टाटा स्टील के पहली तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के चलते आज शुरुआती कारोबार में शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 70 अंक की बढ़त देखी गई. हिंदुस्तान एल्युमीनियम, नाल्को और वेदांता के शेयर में जबरदस्त लिवाली रही और इनके शेयर 6.17% तक चढ़े. वहीं वाहन, पूंजीगत सामान, तकनीक, स्वास्थ्य देखभाल, रीयल्टी और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर भी लाभ की स्थिति में रहे.
30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 70.10 अंक यानी 0.21% चढ़कर 32,343.77 अंक पर खुला है. कल यह 51.74 अंक गिरकर बंद हुआ था. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 25.20 अंक यानी 0.25% चढ़कर 10,082.60 अंक पर खुला है.
ब्रोकरों के अनुसार- घरेलू संस्थागत निवेशकों के लिवाली समर्थन से शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया है. टाटा स्टील के शेयर में 3.50% की बढ़त देखी गई और यह 621 रुपये प्रति शेयर पर रहा। कल कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम घोषित किए थे. इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 921.09 करोड़ रुपये रहा है.