जोरदार बिकवाली के चलते सेंसेक्स 152 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में गिरावट पर कारोबार होता देखा गया. बैंकिंग, ऑटो शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार गिरावट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 152 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 9,600 के स्तर से नीचे बंद हुआ.
एनएसआई इंडेक्स एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया. बाजार में एसबीआई समेत मारुति सुजुकी इंडिया जैसे ऑटोमेकर्स में अच्छी खासी प्रॉफिट बुकिंग देखी गई.
आज सुबह एशियाई बाजारों में मिले जुले रुख के बीच घरेलू और विदेशी निवेशकों के ओर से लिवाली बढ़ाए जाने के चलते बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक 75 अंक बढ़कर 31,365 अंक पर पहुंच गया. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 74.65 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 31,365.39 अंक रहा. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 7.10 अंक की वृद्धि हुई थी. इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 17.65 अंक यानी 0.18 प्रतिशत सुधरकर 9,647.65 अंक पर रहा है.