जिलाधिकारी ने किया आंचल मिल्क पार्लर का लोकार्पण

संदीप शर्मा/
देहरादून,। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिला नवाचार निधि योजना के अन्तर्गत डेरी विभाग के सहयोग से संचालित होने वाला उत्तराखण्ड प्रदेश का पहला आंचल मिल्क पार्लर का लोकार्पण आज जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमन द्वारा आंचल डेरी रायपुर के मुख्यद्वार एवं विकासखण्ड रायपुर के मुख्य द्वार पर किया गया। मिल्क पार्लर का संचालन महिला समूह द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला नवाचार निधि योजनान्तर्गत वर्ष २०१६ में प्राप्त सहायता राशि के अन्तर्गत डेरी विभाग देहरादून द्वारा उपभोक्ताओं को उत्तम एवं गुणवत्ता के दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड प्रदेश का यह पहला महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा संचालित होने वाला आंचल मिल्क पार्लर है जिसके माध्यम से आम जनमानस को उत्तम गुणवत्तायुक्त दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि आज जनपद देहरादून में चार आंचल मिल्क पार्लर का लोकार्पण किया गया है, जिसमें दो मिल्क पार्लर आई.आर.डी.ई कैम्पस में खोले गये हैं। जिससे रक्षा प्रतिष्ठान के परिसर में निवासरत परिवारों को उत्तम गुणवत्तायुक्त दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध होगा। इसके साथ ही आंचल डेरी के मुख्य द्वार तथा विकासखण्ड रायपुर के मुख्यद्वार पर आंचल मिल्क पार्लर खोले गये हैं जिससे आस-पास क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होने सहायक निदेशक डेरी अनुराग मिश्र को जनपद के सार्वजनिक स्थानों में मिल्क पार्लर खोलने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये है, जिससे की अधिकाधिक जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *