जानिए आखिर क्यों लालू ने पीएम मोदी को ‘इंडियन ट्रंप’ कहा?
नई दिल्ली। आज पहली बार 1 फरवरी को विपक्ष के विरोध के बावजूद बजट पेश किया, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी को इंडियन ट्रंप करार दिया है।
लालू यादव ने पीएम मोदी को इंडियन ट्रंप कहा
दरअसल लालू के मुंह से इस तरह की बात इसलिए निकली क्योंकि आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद ई अहमद की मौत के बावजूद संसद में बजट पेश किया। विपक्ष इस बात का विरोध कर रहा था कि आज के दिन सासंद का देहांत हो गया है इसलिए आज बजट ना पेश किया जाए लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी एक भी नहीं सुनी और बजट पेश किया गया।
ई अहमद संसद के वरिष्ठ सदस्य थे
इसलिए लालू ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि ई अहमद संसद के वरिष्ठ सदस्य थे। आज के दिन सदन की कार्यवाही स्थगित होनी चाहिए थी। आज बजट पेश करके सरकार ने असंवेदनशीलता और अमानवीयता दिखाई है। मोदी इंडियन ट्रंप हैं, दोनों ही दिक्कतें पैदा करते हैं।
राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान पड़ा था दिल का दौरा
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री और सांसद ई अहमद का देर रात निधन हो गया। मंगलवार देर रात उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांसें ली। वे 78 साल के थे। मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। जिसके बाद उन्होंने फौरन एंबुलेंस के जरिए राम मनोर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
आम बजट 2017: अब सीबीएसई नहीं लेगी आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा
Source: hindi.oneindia.com