जल्लीकट्टू के समर्थन में पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा तमिलनाडु के लिए हर कदम उठाने को तैयार

नई दिल्ली। जल्लीकट्टू पर बैन को लेकर मचे हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तमिलनाडु के लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति पर उन्हें बहुत गर्व है। शनिवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए हर कदम उठाने को तैयार है। शुक्रवार को ही केंद्रीय कानून, पर्यावरण और संस्कृति मंत्रालय ने जल्लीकट्टू को लेकर दिए गए तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को मंजूरी दी थी। इस अध्यादेश पर अब सिर्फ सरकार की मंजूरी की जरूरत है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को ही यह अध्यादेश जारी किया था, जिसे केंद्र की मंजूरी भी मिल चुकी है। केंद्र द्वारा इस अध्यादेश को दी गई मंजूरी का इशारा इसी ओर है कि अब इस अध्यादेश को राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट उस याचिका को खारिज कर चुका है, जिसमें विवादित खेल जल्लीकट्टू को तमिलनाडु में होने वाले पोंगल के उत्सव में खेले जाने को स्वीकृति देने की मांग की गई थी। जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस आर बानुमति की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की मांग करने वाले वकीलों के एक समूह से कहा कि इसे लेकर ऑर्डर पास करने को कहना गलत है।

आपको बता दें कि केंद्र ने इस खेल को खेले जाने की अनुमति का एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसको बहुत सी याचिकाओं में चुनौती दी गई है। दरअसल, 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू खेल पर यह कहकर प्रतिबंध लगा दिया था कि यह जानवरों के साथ बर्बरता वाला खेल है। पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से उसके 2014 के फैसले पर एक बार फिर से विचार करने की मांग की थी। जल्लीकट्टू खेल में लोग सांड के साथ लड़कर उसे गिराते हैं। ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में भारी विरोध के बाद पर्यावरण और कानून मंत्रालय ने जल्लीकट्टू के अध्यादेश को दी मंजूरी

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *