जम्मू-कश्मीर: गंदेरबाल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गंदेरबाल में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। गंदेरबाल जिले के हंदूरा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दो आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई गई है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों के जवान मौके पर मोर्चा संभाले हैं और आलाअधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हैं। READ ALSO: कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के घर इनकम टैक्स का छापा
उधर, राजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों में से एक को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Source: hindi.oneindia.com