जन्मदिन मुबारक माही : नहीं भूलते हैं वो 10 छक्के और 15 चौके…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है. 7 जुलाई 1981 में जन्में धोनी आज 36 साल के हो गए हैं. धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे कप्तान रहे हैं जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज की. कैप्टन कूल और माही के नाम से मशहूर धोनी की बल्लेबाजी के मुरीद पूरी दूनिया के क्रिकेटर हैं. धोनी की लोकप्रियता इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने यह साबित किया है कि चमक-दमक और ग्लैमर से भरपूर क्रिकेट में छोटे शहरों और कस्बों के युवा भी मेहनत के दम पर जगह बना सकते हैं. विकेट कीपर और बल्लेबाज के तौर पर धोनी ने टीम में अपनी जगह बनाई थी. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई उनकी 183 रनों की शानदार पारी ने यह जता दिया था कि टीम इंडिया को नया सितारा मिल गया है. माही ने उस पारी में 10 छक्के और 15 चौके लगाए थे. उनके से पहले टीम को कोई ऐसा विकेट कीपर नहीं मिला था जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीत दिला सके. भारतीय टीम के विकेट कीपर तौर पर पहली बार किसी ने इतनी रन बनाए थे.
धोनी के नाम हैं यह रिकॉर्ड
1-धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. टीम इंडिया ने साल 2007 में आईसीसी का वर्ल्डकप-T20, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीत दर्ज की है.
2- धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर के तौर पर भी जाना जाता है. कई बार उन्होंने अपने दम पर मैच जिताए हैं. धोनी का बल्ला जब भी चला बड़े से बड़े गेंदबाज पानी मांगने लगते. धोनी के नाम 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2 शतक लगाए हैं.
3- विकेटकीपर होते हुए भी उन्होंने 132 बॉल फेंककर रिकॉर्ड बनाया है.
4- धोनी ने बतौर कप्तान टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.
5- धोनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रह चुके हैं. उनकी सालाना औसत कमाई 150 से ज्यादा रह चुकी है.
निजी जिंदगी में धोनी कमाल..
1- धोनी को बचपन से फुटबॉल खेलना पसंद रहा है. वह अपनी स्कूल की टीम में गोलकीपर थे.
2- महेंद्र सिंह धोनी सेना में शामिल होना चाहते थे. साल 2011 में उनको भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया.
धोनी की तीन बड़ी पारियां
148 रन : पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापतनम में, 2004-05
185 रन : श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में, 2005-06
148 रन : पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में, 2005-06