चार धाम देव भूमि की धरोहर, दिव्यता और भव्यता के लिए सीएम की पहल पर विचार की जरूरत
देहरादून, । भाजपा ने प्रदेश मे चल रही चार धाम यात्रा के प्रबंधन को सुव्यवस्थित बताते हुए इसे और बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण बनाने की जरूरत का स्वागत किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने चार धाम यात्रा को देवभूमि की धरोहर बताते हुए सभी पक्षों से सीएम धामी की इस पहल पर खुले मन से विचार करने की बात कही है। उन्होंने चारो धामों की यात्रा में उमड़ रही भीड़ को राज्य की आर्थिकी के लिए शुभ संकेत बताया और कहा कि यह जनसहयोग से भाजपा सरकार द्वारा विगत वर्षों में की जा रही कुशल यात्रा व्यवस्था का नतीजा है। इस सीजन की शुरुआत में रिकॉर्ड तोड श्रद्धालुओं के देवभूमि पहुंचने को भी धामी सरकार ने चुनौती के रूप में लिया और सरकार की यह गंभीरता एवं संवेदनशीलता सफल एव सुरक्षित यात्रा प्रबधन की कोशिशों में स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं। वही यात्रा शुरुआती दबाब के बाद यात्रा अब सुचारू एवं नियोजित तरीके से आगे बढ़ रही है।