चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने ली होटल व्यवसायियों व टैक्सी यूनियन की मीटिंग
उत्तरकाशी,। आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए धरासू पुलिस ने होटल व्यासाइयों व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। आज यहां आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2025 को सरल, सुगम तथा निर्बाध रुप से संपन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार यात्रा व्यवस्थाओं/तैयारियों मे जुटी है। आज प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार ब्रह्मखाल क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, होमस्टे, ढाबा संचालको एंव टैक्सी युनियन के लोगो के साथ चौकी गेवाला (ब्रह्मखाल) में मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग मे आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2025 सकुशल सम्पन्न् करवाने के दृष्टिगत सभी व्यवसायियों, कारोबारियों एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा परिचर्चा की गयी। एसएचओ धरासू द्वारा सभी को अभी से आगे की आगामी यात्रा हेतु रुपकृरेखा तैयार कर यातायात प्रबंधन व यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने तथा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने मे पुलिसकृप्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। होटल, होमस्टे में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी के साथ निर्धारित रजिस्टर में सम्पूर्ण नाम पता मोबाइल नंबर को अभिलिखित करने, होटल, होमस्टे आदि में सीसीटीवी कार्यशील स्थिति में रखने, होटल मे फायर उपकरण, पानी, रेत आदि की उचित व्यवस्था, होटल/ढाबा पर में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी/मजदूर का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने, विदेशी नागरिक के संस्थान में ठहरने पर फॉर्म सी के माध्यम से स्थानीय एलआईयू विभाग को तत्काल सूचित करने, होटल, होमस्टे एंव ढाबो में पार्किंग की उचित व्यवस्था, टैक्सी चालको को अपने अपने वाहन सडक के किनारे खडे करने के बजाय पूर्व से ही अलग पार्किग निर्धारित करने की हिदायतें के साथ आपातकालीन सेवाओं से संबंधित मोबाइल नंबर/फोन नंबर, रेटलिस्ट सदृष्य स्थान चस्पा करने, किसी भी अप्रिय घटना, संदिग्धता पर तत्काल थाना धरासू. अथवा 112 पर सूचना देने, नाबालिक, स्कूली छात्र, छात्राओं आदि को बिना आवश्यक कारण जाने अपने संस्थान में न ढहराने के अतिरिक्त स्वच्छता एवं प्रदूषण नियंत्रण का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया। होटल, होमस्टे, ढाबा संचालको एंव टैक्सी यूनियन के सदस्यो का एक व्हाटसप ग्रुप बनाया गया जिसके माध्यम से यात्रा के दौरान हो रही हर एक जानकारी व्हाटसप के माध्यम से प्रचारकृप्रसार हो ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण तत्काल हो सके।