ग्रीन बोनस रोकना राज्य के साथ अन्याय : कुंजवाल
पिथौरागढ़, । विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलले हुए कहा कि ग्रीन बोनस रोकना राज्य के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने उत्तराखंड को मिलने वाला ग्रीन बोनस रोककर इस राज्य के विकास को अवरुद्ध किया है। पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी कोई विपक्ष में होता है तो उसका काम आरोप लगाना ही होता है।
सत्ता में आने के बाद सभी आरोप गायब हो जाते हैं। उत्तराखंड में कुछ नया नहीं हो रहा है। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की उन्होंने फिर से पैरवी की। उन्होंने कहा कि पहाड़ का विकास गैरसैंण में राजधानी बनने पर ही संभव होगा। ऐसे में गैरसैंण की स्थायी राजधानी बननी चाहिए।